होटल मैनेजर से मांगी दस लाख की रंगदारी

बेतियाः न्यू राधाकृष्ण आवासीय होटल के मैनेजर राम प्रवेश तिवारी से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. राम प्रवेश शहर के संत जेवियर्स रोड महादेव चौक के रहनेवाले हैं. रंगदारी मांगे जाने से घबराये राम प्रवेश ने एएसपी (अभियान) राजेश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 5:25 AM

बेतियाः न्यू राधाकृष्ण आवासीय होटल के मैनेजर राम प्रवेश तिवारी से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. राम प्रवेश शहर के संत जेवियर्स रोड महादेव चौक के रहनेवाले हैं. रंगदारी मांगे जाने से घबराये राम प्रवेश ने एएसपी (अभियान) राजेश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

एएसपी को दिये आवेदन में श्री तिवारी ने आरोप लगाया है, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर 7549055265 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, मैं तुम्हारा बाप बोल रहा हूं. जल्द से जल्द दस लाख रुपया दो अन्यथा अंजाम बुरा होगा. इसके बाद फोन कट गया. फिर दुबारा फोन आया लेकिन बात नहीं हुई. इस घटना से राम प्रवेश व उनके परिजन भयभीत है. इधर, एएसपी श्री कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.