सिकटा में चाकू मार रेल कर्मी की हत्या

बेतियाः अपराधियों ने शनिवार की देर शाम सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी राजवंशी राम की चाकू मार हत्या कर दी गयी. वह सुगौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे. वह डय़ूटी कर अपने पुत्र चंदन राम के साथ सिकटा लौट रहे थे.... रात करीब साढे आठ के आसपास धुतहां नदी के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:45 AM

बेतियाः अपराधियों ने शनिवार की देर शाम सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी राजवंशी राम की चाकू मार हत्या कर दी गयी. वह सुगौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे. वह डय़ूटी कर अपने पुत्र चंदन राम के साथ सिकटा लौट रहे थे.

रात करीब साढे आठ के आसपास धुतहां नदी के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने चंदन को पकड़ कर उनका गला दबा दिया और राजवंशी की चाकू मार कर हत्या कर दी. हालांकि, चंदन की जान बच गयी. सूचना पर पहुंची कंगली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की पुष्टि करते हुए कंगली थानाध्यक्ष मुकेश राम ने बताया कि शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटा लाया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना को पुरानी रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है.