बेअसर रही छापेमारी, नहीं मिले आरोपी

बेतियाः मनुआपुल थाना के लपटही अंसारी टोला निवासी किशोर नसरूद्दीन हत्या मामले में मनुआपुल पुलिस ने बुधवार को गंडक दियारा के कई इलाकों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि नसरूद्दीन हत्याकांड के आरोपियों को योगापट्टी के गंडक दियारा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 5:43 AM

बेतियाः मनुआपुल थाना के लपटही अंसारी टोला निवासी किशोर नसरूद्दीन हत्या मामले में मनुआपुल पुलिस ने बुधवार को गंडक दियारा के कई इलाकों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सके. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि नसरूद्दीन हत्याकांड के आरोपियों को योगापट्टी के गंडक दियारा में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने वहां के कई जगहों पर छापेमारी भी किया, आरोपी फरार हो गये.