प्रयोगशाला भेजा जायेगा बॉडीगार्ड का बेसरा

बेतियाः सरकारी बॉडीगार्ड रजनीश के बेसरा को सीआइडी की टीम फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजने की तैयारी में लगी हुई है. इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने भी की है.... जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के बानूछापर स्थित अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के आवास पर सरकारी बॉडीगार्ड रजनीश की हत्या के बाद उसके शव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 4:31 AM

बेतियाः सरकारी बॉडीगार्ड रजनीश के बेसरा को सीआइडी की टीम फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजने की तैयारी में लगी हुई है. इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने भी की है.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के बानूछापर स्थित अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के आवास पर सरकारी बॉडीगार्ड रजनीश की हत्या के बाद उसके शव का दोबारा पोस्टमार्टम उसके पैतृक गांव के नजदीकी अस्पताल गया में करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने रजनीश के बेसरा को सुरक्षित कर लिया था. इधर, पुलिस द्वारा इस केस को सीआइडी को स्थानांतरित करने के बाद सीआइडी की टीम ने इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया था.