शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

बेतियाः नप का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा. नगर के सागर पोखरा और जंगी मसजिद रोड से अतिक्रमण हटाये गये. सागर पोखरा के समीप एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने नाले की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान बना लिया था.... वहीं पान की गुमटी रख ली थी. जिसे नप अधिकारियों ने हटवाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 4:35 AM

बेतियाः नप का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा. नगर के सागर पोखरा और जंगी मसजिद रोड से अतिक्रमण हटाये गये. सागर पोखरा के समीप एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने नाले की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान बना लिया था.

वहीं पान की गुमटी रख ली थी. जिसे नप अधिकारियों ने हटवाया. जंगी मसजिद रोड में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान से इस रोड की सूरत ही बदल गयी. इस दौरान दर्जनों दुकानों का नक्शा ही बदल गया. नप के सिटी मैनेजर ने बताया कि अभी एक दो दिन और यह अभियान चलेगा. हॉस्पिटल रोड में अगला कार्रवाई होगी. नप सभापति जनक साह ने इस कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर जेइ सुजय सुमन और नप कर्मी विजय कुमार आदि उपस्थित थे.