टैंकर की ठोकर से बाइक सवार जख्मी

नरकटियागंजः शहर के पुरानी बाजार मेन रोड पर एक टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. आस-पास खड़े लोगों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेतिया रेफर कर दिया है.... घायल युवक राजपुर मठिया निवासी सुरेश मिश्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 5:22 AM

नरकटियागंजः शहर के पुरानी बाजार मेन रोड पर एक टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. आस-पास खड़े लोगों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेतिया रेफर कर दिया है.

घायल युवक राजपुर मठिया निवासी सुरेश मिश्र का पुत्र रिंकु मिश्र है. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. घ्बताया जाता हैं कि रिंकू अपनी प्लेटीना बाइक से गौनाहा से नरकटियागंज आ रहा था. जब वह पुरानी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा जो सामने से आ रही एक टैंकर (एचआर 38 जी 4852) की चपेट में आ गया. टैंकर के ड्राइवर व खलासी दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गये है. शिकारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं टैंकर को अपने कब्जे कर थाने लायी है. शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकर के बारे में छानबीन की जा रही.