चचेरे भाई ने मारी गोली, बची जान

बेतियाः पूर्व के विवाद में शुक्रवार की देर रात चचेरे भाई ने गोली मार स्टेशन चौक निवासी प्रकाश कुमार को घायल कर दिया.उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एमजेके हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने फौरन इलाज करना शुरू किया, तब जाकर उसकी जान बचा ली. प्रकाश के सीने में गोली लगी थी. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 4:59 AM

बेतियाः पूर्व के विवाद में शुक्रवार की देर रात चचेरे भाई ने गोली मार स्टेशन चौक निवासी प्रकाश कुमार को घायल कर दिया.उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एमजेके हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने फौरन इलाज करना शुरू किया, तब जाकर उसकी जान बचा ली. प्रकाश के सीने में गोली लगी थी. थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि मामले में फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है.

दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, प्रकाश ने बताया कि वह शनिवार की रात्रि चाय पीने के लिए चौक पर जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाये उसके चचेरा भाई बबलू पटेल दीपक राम ने उस पर गोली चलायी. बता दे कि बबलू दीपक राम कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. दोनों आपराधिक छवि वाले हैं. दीपक राम छावनी चौक का रहने वाला है.