शिक्षकों से छात्रवृत्ति के 2.68 लाख लूटे

नरकटियागंज (प चं) : हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने दो शिक्षकों से दो लाख 68 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार शाम की है. सेरहवा डकहवा, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शशि भूषण सिंह तथा भंटाडीह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चंचल कुमार राम छात्रवृत्ति का पैसा लेकर बैंक से आ रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 6:21 AM
नरकटियागंज (प चं) : हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने दो शिक्षकों से दो लाख 68 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार शाम की है. सेरहवा डकहवा, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शशि भूषण सिंह तथा भंटाडीह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चंचल कुमार राम छात्रवृत्ति का पैसा लेकर बैंक से आ रहे थे.