चोरी की बाइक के साथ दो धराये

बेतिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी कर दो बाइक लिफ्टरों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जेल भेजे गये लिफ्टर बसवरिया मोहल्ले के गुड्डू कुमार व श्रीनगर थाना के पूजहां-पटजिरवा के नेयाज अहमद बताये गये हैं. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 7:56 AM
बेतिया : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी कर दो बाइक लिफ्टरों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दी. जेल भेजे गये लिफ्टर बसवरिया मोहल्ले के गुड्डू कुमार व श्रीनगर थाना के पूजहां-पटजिरवा के नेयाज अहमद बताये गये हैं.
सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से 23 जुलाई को बेलबाग बंगाली कॉलोनी से चोरी गयी विपिन प्रसाद की बाइक को बरामद किया गया है.
चोरों ने बाइक चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की है. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, एसआई अनिल राम, अरुण पासवान शामिल थे.
बाइक चोरी कर सुनील उर्फ रिंकू को दिया
गिरफ्तार बाइक लिफ्टरों ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि बेलबाग से चोरी कर बाइक को बसवरिया के सुनील राम उर्फ रिंकू को दिया था. एसडीपीओ रामानंद कौशन ने बताया कि सुनील एवं लालू राम के साथ पूर्व में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है.