विवाहिता को भगा ले जाने का आरोप

बेतिया : बैरिया थाना के संतघाट राजनगर निवासी आलमगीर खां ने अपनी विवाहिता बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसकी जान मारने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी बैरिया थाना में दर्ज कराया है... दर्ज प्राथमिकी में श्री खां ने नगर के नाजनीन चौक निवासी मुस्ताक मियां, संतघाट निवासी परदेशी साह एवं चांद मियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बेतिया : बैरिया थाना के संतघाट राजनगर निवासी आलमगीर खां ने अपनी विवाहिता बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसकी जान मारने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी बैरिया थाना में दर्ज कराया है

दर्ज प्राथमिकी में श्री खां ने नगर के नाजनीन चौक निवासी मुस्ताक मियां, संतघाट निवासी परदेशी साह एवं चांद मियां को आरोपित किया है. इस संबंध में बैरिया थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.