प्रभात खबर का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एमजेके कॉलेज में कल

बेतिया : मौजूदा समय के भागदौड़ वाले दिनों में अपने स्वास्थ्य को मेंटेंन करना चुनौती बनता जा रहा है. खासकर समयाभाव इस कार्य में एक बड़ी बाधा है. प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर जो हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दो के साथ संजीद्गी के साथ जुड़ा रहता है. समाज की इस जरुरत को समझते हुए प्रभातखबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 5:06 AM

बेतिया : मौजूदा समय के भागदौड़ वाले दिनों में अपने स्वास्थ्य को मेंटेंन करना चुनौती बनता जा रहा है. खासकर समयाभाव इस कार्य में एक बड़ी बाधा है. प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर जो हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दो के साथ संजीद्गी के साथ जुड़ा रहता है. समाज की इस जरुरत को समझते हुए प्रभातखबर शनिवार को शहर के एम जे के कालेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है. शिविर का समय अहले सुबह रखा गया है.

ताकि सुबह सैर को निकले लोग आसानी से शिविर में भाग लेंकर चिकित्सकीय परामर्श ले सके.

इस शिविर में शहर के वरीय चिकित्सक आपके बीमारियों का फ्री इलाज करेंगे. आप चाहते है कि डाक्टर आपका अच्छी तरह से चेकअप कर आपकों उचित सलाह दें तो शनिवार के सुबह छह बजे से एमजेके कालेज परिसर में अवश्य पहुंचे. यहां पहले आपका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. उसके बाद डाक्टर आपका चेकअप कर चिकित्सकीय सलाह देंगे.
यह कैंप सुबह छह बजे से 8 बजे तक चलेगा. आपका चेकअप एवं चिकित्सकीय सलाह उचित ढंग से हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन का समय छह बजे से 7़ 30 बजे तक हीं रखा गया है. पहले आनेवाले व्यक्ति को सलाह लेने एवं अपना चेकअप कराने में सहुलियत रहेगी. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपनी बारी का इंतजार करें. नंबर आने पर मरीजो को बुलाया जोयगा. सुविधा के लिए यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर अलग रहेगा. इस हेल्थ कैंप के प्रायोजक के तौर पर राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी और समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह हैं.
सुबह पांच बजे से आठ बजे तक चलेगा कैंप मार्निंग वॉक पर आने वालों के लिए तोहफा
एमजेके कॉलेज में लगेगा शिविर, मौजूद रहेंगे जिले के नामी डॉक्टर
वैन में लदे मवेशी संग तीन तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. चनपटिया के रहनेवाले हैं तस्कर
सलाह एवं चेकअप के लिए मौजूद रहेंगे कई चिकित्सक
शिविर में किसी भी व्यक्तिको चेकअप करने एवं उन्हें उचित सलाह देने के लिए शहर के कई नामी गिरामी चिकित्सक मौजुद रहेंगे. इस शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा़ उमेश कुमार, सर्जन एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डा़ प्रमोद कुमार तिवारी, फिजीसियन डा़ रमेश चंद्रा, महिला चिकित्सक डा़ सुधा चंद्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा़ सुभाष कुमार स्त्री रोग विशेषज्ञ डा़ चित्रा सिंहा एवं फिजीसियन डा़ अंजनी कुमार आदि मौजूद रहेंगे.