बिहार के मोतिहारी में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर व डाटा ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथो दबोचा

मोतिहारी में रिश्वत लेते एक इंजीनियर और डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है. ढाका ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान व और उनके डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को घुस लेते हुए निगरानी की टीम ने मंगलवार सुबह रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 12:52 PM

मोतिहारी में रिश्वत लेते एक इंजीनियर और डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है. ढाका ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान व और उनके डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को घुस लेते हुए निगरानी की टीम ने मंगलवार सुबह रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जाता है कि निगरानी विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि ढाका प्रखंड स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किसी कार्य को कराने के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग के पदाधिकारियों ने अभियंता को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई और उसी के अनुसार सारा खेल सेट किया गया.

योजना अनुसार कार्यपालक अभियंता के छतौनी छोटा बरियारपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर छापेमारी की गई, जहां कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र पासवान व डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को 80 हजार रूपये घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Unlock 2.0 Bihar: बिहार में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नियमों में हुए और बदलाव, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

निगरानी टीम ने गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत में ली गई 80 हजार रुपए भी जब्त किया है. कार्यपालक अभियंता व डाटा आपरेटर को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version