‍‍‍‍Bihar Covid Vaccination Rank: द्वितीय डोज में पूर्वी चंपारण को मिला पहला पायदान, दरभंगा को मिला दूसरा

‍‍‍‍Bihar Covid Vaccination Rank: कोविड पर नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड वैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय डोज में पूर्वी चंपारण बिहार में प्रथम आया है. जबकि दूसरे स्थान पर Darbhanga आया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2022 5:15 AM

मोतिहारी. कोविड पर नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड वैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय डोज में पूर्वी चंपारण बिहार में प्रथम आया है. जबकि दूसरे स्थान पर दरभंगा, तीसरे स्थान पर कैमूर व चौथे स्थान पर गया आया है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 21 सितंबर 2022 को जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज में सीवान प्रथम आया है, जबकि पूर्णिया के बाद तीसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण है.

आंकड़ों के अनुसार पूर्वी चंपारण का क्रम

जिलावार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का जारी आंकड़ा 16 जनवरी 2021 से 20 सितंबर 22 तक का है. आंकड़ों के अनुसार पूर्वी चंपारण में कुल 37 लाख 86 हजार 790 लोगों को द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन दिया गया. प्रथम व द्वितीय डोज दोनों मिलाकर पूर्वी चंपारण में 85 लाख 11 हजार 745 डोज लोगों को दिया गया. आंकड़ों के अनुसार पुरूष 43 लाख 18 हजार 699 व महिला 41 लाख 91 हजार 150 है. थर्ड जेंडर को भी वैक्सीनेट किया गया है, जिनकी संख्या 1896 है.

द्वितीय डोज 37 लाख 88 हजार 632 लोगों को बुस्टर डोज दिया गया है

आंकड़ों के अनुसार बुस्टर डोज अभियान में प्रथम चरण में अब तक 38 लाख 51 हजार 421 और द्वितीय डोज 37 लाख 88 हजार 632 लोगों को बुस्टर डोज दिया गया है. इसके अलावा प्रीकॉशन डोज आठ लाख 71 हजार 675 लोगों को दिया गया है. बुस्टर डोज सह टीकाकरण अभियान अभी भी जारी है. यहां बता दें कि कोरोना काल में करीब 60 लाख की आबादी वाले में पूर्वी चंपारण में करीब 351 लोगों की मौत हुयी थी, लेकिन टीकाकरण के बाद से इस पर ब्रेक लगा है. जिससे लोग राहत की सांस ले रहे है.

Next Article

Exit mobile version