पंचायती के दौरान दो गुटों में हुई फायरिंग, दो घायल

मोतिहारी/चिरैया : जमीन विवाद को लेकर शिकारगंज बाजार पर हो रही पंचायती के दौरान शुक्रवार की देर शाम दोनों गुट उग्र हो गये, जहां फायरिंग में दो पंच घायल हो गये, जिसमें पूर्व जिप सदस्य लालबाबू प्रसाद यादव (निमुइया) एवं खोढ़ा के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव शामिल है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 12:49 AM

मोतिहारी/चिरैया : जमीन विवाद को लेकर शिकारगंज बाजार पर हो रही पंचायती के दौरान शुक्रवार की देर शाम दोनों गुट उग्र हो गये, जहां फायरिंग में दो पंच घायल हो गये, जिसमें पूर्व जिप सदस्य लालबाबू प्रसाद यादव (निमुइया) एवं खोढ़ा के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव शामिल है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी थाना पर पहुंच कर मामले की जांच की.

जानकारी के अनुसार परेई के कैलाश यादव और सेमरा के मुकेश यादव के बीच शिकारगंज बाजार के दो कट्ठा 18 धूर जमीन के लिए पंचायती चल रही थी, जिसमें बाहर से भी पंच आये थे. एक पक्ष का कहना था कि मूल रूप से जमीन दो कट्ठा 18 धूर है, जबकि नक्शा में आठ कट्ठा है. नक्शा के अनुसार सात कट्ठा जमीन बिक चुकी है. शेष जमीन पर कैलाश यादव का पक्ष दावेदारी कर रहा है.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच पंचायती चल रही थी कि एक पक्ष के लोग उग्र हो गये और फायरिंग करने लगे. दो से तीन चक्र फायरिंग की सूचना है. लाठी-डंडे भी चले, जिसमें दो लोग घायल हो गये और आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.