नशे में छात्र के साथ मारपीट
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा आनंदपुर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम आदर्श सिंह के घर पर बदमाशों ने धावा बोल उसके साथ मारपीट की. वह जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद बदमाश उसके घर पर पथराव करने लगे. आदर्श ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा आनंदपुर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम आदर्श सिंह के घर पर बदमाशों ने धावा बोल उसके साथ मारपीट की. वह जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद बदमाश उसके घर पर पथराव करने लगे. आदर्श ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें आनंदपुरी के रवि कुमार, शांतिपुरी के अंकु सहनी व सोनू कुमार के अलावा 15 से 20 अज्ञात को आरोपित किया है. मामले में पुलिस ने अंकु सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. वह शराब के नशे में था. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. आदर्श ने बताया कि बेलबनवा चर्खा पार्क के पास तीनों बदमाशों ने उसे घेर चाकू से जान मारने की कोशिश की. जान बचाकर वहां से भाग निकला.
शाम में अपने घर पर था. इसी दौरान 15 से 20 अज्ञात युवकों के साथ उक्त तीनों बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़ मारपीट की. बचाने आयी मां व बहन के साथ धक्का मुक्की की. मां के गले से सोने की चेन छीनने व स्कूल जाते समय बहन को अगवा करने की धमकी देते हुए सभी ने घर पर पथराव किया. पथराव के कारण खिड़की का शीशा सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
