दंपती से 50 हजार झपट कर बदमाश हुए फरार

केसरिया : नगर पंचायत के कदम चौक पर मंगलवार को झपटमार गिरोह ने एक दंपती से 50 हजार झपटकर फरार हो गया. पीड़िता ताजपुर पटखोलिया की राधिका देवी ने बताया कि पति नारद प्रसाद संग भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपया निकाल बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी बीच कदम चौक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 12:04 AM

केसरिया : नगर पंचायत के कदम चौक पर मंगलवार को झपटमार गिरोह ने एक दंपती से 50 हजार झपटकर फरार हो गया. पीड़िता ताजपुर पटखोलिया की राधिका देवी ने बताया कि पति नारद प्रसाद संग भारतीय स्टेट बैंक से 50 हजार रुपया निकाल बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी बीच कदम चौक के समीप पीछे से बाइक पर दो बदमाश आये और पर्स को झपटकर छीनने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. बदमाशों ने पर्स छीन कर लाला छपरा के तरफ भाग गये.

पर्स में 50 हजार रुपया, पासबुक, आधार सहित अन्य कागजात थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को एक निजी नार्सिंग होम में भर्ती कराया है. बताया कि चार फरवरी को बेटी की शादी है और 30 जनवरी को छेका है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. कार्रवाई की जायेगी.