बैरिया में बनेगा एसएसबी 45वीं बटालियन का हेडक्वार्टर

मोतिहारी : पीपराकोठी में वर्ष 2002 से संचालित एसएसबी की 45वीं बटालियन को अब कृषि विभाग की भूमि खाली करना होगा. इसको ले विभाग ने करीब 71 एकड़ जमीन की डिमांड की है ताकि उसका हेडक्वार्टर बनाया जा सके, क्योंकि कृषि विभाग द्वारा बार-बार पत्राचार किया जा रहा है.... इसको ले विभागीय पत्र के आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 12:21 AM

मोतिहारी : पीपराकोठी में वर्ष 2002 से संचालित एसएसबी की 45वीं बटालियन को अब कृषि विभाग की भूमि खाली करना होगा. इसको ले विभाग ने करीब 71 एकड़ जमीन की डिमांड की है ताकि उसका हेडक्वार्टर बनाया जा सके, क्योंकि कृषि विभाग द्वारा बार-बार पत्राचार किया जा रहा है.

इसको ले विभागीय पत्र के आलोक में जिला भूअर्जन विभाग द्वारा करीब 30 एकड़ जमीन बैरिया में खोजा गया है. 40 एकड़ की और डिमांड है. विभाग के अनुसार जो 40 एकड़ जमीन है वह गैरमजरूआ जमीन है, जिसे विभागीय प्रक्रिया पूरी कर अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए 11 करोड़ 59 लाख 76 हजार रुपये विभाग को मिल गया है.
24 करोड़ रुपये की डिमांड की गयी है. राशि मिलने के साथ आगे की कार्रवाई की जायेगी. भूअर्जन विभाग का कहना है कि जो गैरमजरूआ जमीन है, उसके लिए लारा प्राधिकार के पीठासीन अधिकारी मुजफ्फरपुर को भेजा गया है. प्राधिकार के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.