पूर्वी चंपारण में किराना व्यवसायी के कर्मचारी से आठ लाख की लूट

रामगढ़वा (पूचं) : बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे स्थानीय किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार के स्टाफ नवनीत कुमार से रामगढ़वा स्टेट बैंक के सामने से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर आठ लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार 11.10 बजे की बतायी जाती है. लूट की खबर सुनते ही मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 1:25 AM

रामगढ़वा (पूचं) : बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे स्थानीय किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार के स्टाफ नवनीत कुमार से रामगढ़वा स्टेट बैंक के सामने से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर आठ लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार 11.10 बजे की बतायी जाती है. लूट की खबर सुनते ही मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा, रक्सौल एसडीपीओ संजय कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि रामगढ़वा मेन रोड में अवस्थित स्टेट बैंक में आठ लाख रुपये जमा कराने के लिए नवनीत कुमार को भेजा गया था. नवनीत कुमार स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन लुटेरों में दो उसकी बाइक के पास आकर चाबी निकाल लिया. पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम पहुंचे. उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा.
वहीं घटना के बाद रक्सौल एसडीपीओ संजय कुमार झा, सुगौली थानाध्यक्ष रोहित कुमार व इंस्पेक्टर किशोर यादव ने किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार की दुकान में लगे सीसीटीवी से लेकर मेनरोड सहित अन्य व्यवसायी प्रतिष्ठानों केसीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लूट की घटना के बाद काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.