मोतिहारी में एसबीआइ कचहरी ब्रांच के आरएम सहित नौ कर्मी निलंबित
मोतिहारी : आरबीआइ की टीम ने शहर के कचहरी एसबीआइ ब्रांच में करीब 16 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी है. मामला सामने आने के बाद एसबीआइ प्रबंधन ने आरएम, मुख्य प्रबंधक, सीएम एडमिन, सीएम कंपलायंस व अकांउटेंट सहित नौ बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया है. मामले में तीन कर्मी जांच के घेरे में हैं.... सूत्रों के […]
मोतिहारी : आरबीआइ की टीम ने शहर के कचहरी एसबीआइ ब्रांच में करीब 16 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी है. मामला सामने आने के बाद एसबीआइ प्रबंधन ने आरएम, मुख्य प्रबंधक, सीएम एडमिन, सीएम कंपलायंस व अकांउटेंट सहित नौ बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया है. मामले में तीन कर्मी जांच के घेरे में हैं.
सूत्रों के अनुसार आरबीआइ की टीम ने नियम के विपरीत अधिक संख्या में स्वायल्ड नोट पकड़ी है. टीम उत्तर बिहार के अन्य जिलों में स्थित चेस्टों की भी जांच कर रही है, जिसमें अधिक व कम स्वायल्ड नोटों को अलग-अलग छांटा जा रहा है. यह खेल नोटबंदी के समय से चल रहा था. सूत्रों की मानें तो तो कटे-फटे नोट बदल कर गबन का जरिया बनाया है. कटे-फटे नोट वाले बोर्ड को सील कर दिया गया है. कर्मियों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये हैं. बैंक सूत्रों ने गड़बड़ी की बात तो स्वीकारी है, लेकिन कितने की गड़बड़ी है बाकी पेज 15 पर
