छह महीने बाद भी नप के दस वार्डों में नहीं लगी स्ट्रीट लाइट
मोतिहारी : नगर परिषद मोतिहारी क्षेत्र को चकाचौंध करने की योजना करीब छह माह बीतने के बाद भी अधूरी है. 38 वार्ड वाले नगर परिषद में सभापति के वार्ड सहित 10 वार्ड में अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है.... जानकारी के अनुसार नगर परिषद में करीब 8500 बिजली पोल सर्वे में आया है. नियमानुसार […]
मोतिहारी : नगर परिषद मोतिहारी क्षेत्र को चकाचौंध करने की योजना करीब छह माह बीतने के बाद भी अधूरी है. 38 वार्ड वाले नगर परिषद में सभापति के वार्ड सहित 10 वार्ड में अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद में करीब 8500 बिजली पोल सर्वे में आया है. नियमानुसार सभी पोल पर स्ट्रीट लाइट लगानी है. कुछ जगह एक पोल का अंतराल दिया गया है, तो कुछ जगह लगने के साथ लाइट बुझ गयी है. नियमानुसार एजेंसी को स्ट्रीट लाइट बुझने के 48 घंटे के अंदर मरम्मत कर देनी है.
अगर ऐसा नहीं होता है तो 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एजेंसी को नगर परिषद को जुर्माना देना है. इसके अलावा सात साल तक मेंटेनेंस करना है. सभापति अंजू देवी ने बताया कि एजेंसी विभाग के स्तर पर निर्धारित है. एलॉटमेंट नहीं मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है. बुझे हुये बल्ब की मरम्मत व शेष 10 वार्डों में स्ट्रीट लाइट शीघ्र लगाने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.
