फार्म के लिए 96.51 लाख का लिया ऋण, बिना अनुमति बेच दिया सामान

बैंक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया, तो खुली पोल मोतिहारी : पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से डेयरी फार्म खोलने के लिए 95.51 लाख रुपये लोन लेनेवाले मुकेश कुमार पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुकेश घोड़ासहन लौखान का रहने वाला है. उन्होंने पांच अप्रैल को बैंक से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2019 12:44 AM

बैंक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया, तो खुली पोल

मोतिहारी : पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से डेयरी फार्म खोलने के लिए 95.51 लाख रुपये लोन लेनेवाले मुकेश कुमार पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुकेश घोड़ासहन लौखान का रहने वाला है. उन्होंने पांच अप्रैल को बैंक से डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन लिया था.
बैंक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया तो पता चला कि मुकेश ने सारे पशु व डेयरी का सामान बैंक से बिना अनुमति लिए ही बेच दिया है. बैंक ने ऋण वापस करने के लिए उसपर दबाव बनाया तो उसने 69.93 लाख का एक चेक बैंक में जमा किया. खाता में राशि नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया.
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शहर के बलुआ टाल के प्रवीण कुमार ने मुकेश पर धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी. शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया है कि मुकेश ने 95.51 लाख लोन लेने के लिए डेयरी फार्म प्रोजेक्ट के साथ बैंक में आवेदन दिया था.
बैंकिंग औपचारिकताओं को पूरा कर उसे 80 दुधारू पशु खरीदने के लिए 40 लाख व डेयरी फार्म चलाने के लिए 30 लाख की स्वीकृति दी गयी. 25.51 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में मुकेश को डेयरी प्रोजेक्ट में लगाना था. इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version