उधार मीट नहीं देने पर दुकानदार को पीटा, केस

15 हजार रुपये लूटा... चिरैया : थाना से महज सौ गज की दूरी पर शांति चौक स्थित मीट दुकानों में बदमाशों ने करीब एक घंटे तक मारपीट व लूटपाट की. सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर व्यवसायियों में आक्रोश है. मामले को लेकर मीट दुकानदार मो. आलम देवान ने थाना में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 12:29 AM

15 हजार रुपये लूटा

चिरैया : थाना से महज सौ गज की दूरी पर शांति चौक स्थित मीट दुकानों में बदमाशों ने करीब एक घंटे तक मारपीट व लूटपाट की. सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर व्यवसायियों में आक्रोश है. मामले को लेकर मीट दुकानदार मो. आलम देवान ने थाना में एक आवेदन दिया है.

कहा है कि अहिरौलिया के भोज मियां आकर मीट उधार मांगने लगा. उधार नहीं देने पर वह लौट गया. करीब एक दर्जन बदमाशों के साथ आकर मारपीट करने लगा. इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से वार कर जख्मी कर गला में रखा 35 हजार रुपये लूट लिया.

फिर बगल के दुकानदार लतीफ देवान व खुर्शेद देवान की दुकान पर धावा बोलकर मारपीट करते हुए जख्मी कर 10 हजार व 15 हजार रुपये लूट लिया. घटना के बाद से मीट विक्रेताओं में भय है. आमजनों के साथ व्यवसायी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.