पूर्वी चंपारण : ताल, पाल और झाल से सुरक्षित रहेगा जल: राजेंद्र

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक विकेंद्रीकरण से ही बिहार में जल स्तर ठीक रहेगा. इसके माध्यम से जहां का पानी है वहीं उसे संरक्षित करने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. इसके लिए धरती के ऊपर ताल, पाल व झाल लगाने की जरूरत है. राजेंद्र सिंह ने कह कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 8:07 AM
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक विकेंद्रीकरण से ही बिहार में जल स्तर ठीक रहेगा. इसके माध्यम से जहां का पानी है वहीं उसे संरक्षित करने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.
इसके लिए धरती के ऊपर ताल, पाल व झाल लगाने की जरूरत है. राजेंद्र सिंह ने कह कि जहां प्राकृतिक झील है वहां ताल बनाना चाहिए. जिस गांव में पानी प्रवेश करता है वहां पाल की व्यवस्था होनी चाहिए. इसी तरह से जहां नदी बहती है वहां झाल बनाना चाहिए.
वे गुरुवार को गांधी संग्रहालय के सभागार में आयोजित जल, जन जोड़ो अभियान को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पानी की जमीन को केवल पानी के लिए ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेती व उद्योग की जरूरत को पूरा करने से ज्यादा बिहार में पानी है.

Next Article

Exit mobile version