यात्री को नशा खिला कर लूटा

मोतिहारी : रेल डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी पहुंच नशाखुरानी के शिकार सिकंदर से पूछताछ की. इस दौरान डीएसपी ने पीड़ित सिकंदर का बयान लिया है. घटना मुजफ्फरपुर रेल थाना क्षेत्र होने को लेकर डीएसपी ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित थाना को केस स्थानांतरित कर दिया जायेगा.... सिकंदर नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:29 AM

मोतिहारी : रेल डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी पहुंच नशाखुरानी के शिकार सिकंदर से पूछताछ की. इस दौरान डीएसपी ने पीड़ित सिकंदर का बयान लिया है. घटना मुजफ्फरपुर रेल थाना क्षेत्र होने को लेकर डीएसपी ने कहा कि मामले को लेकर संबंधित थाना को केस स्थानांतरित कर दिया जायेगा.

सिकंदर नेपाल रौतहट का रहनेवाला है. वह चंडीगढ़ में काम करता है. चंडीगढ़ से नेपाल अपने घर जाने के दौरान दो दिन पहले वह मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज डीएमयू में से जा रहा था, जहां नशा खिला गिरोह के बदमाशों ने उसे लूट लिया. बुधवार की देर रात बापूधाम मोतिहारी जीआरपी ने सूचना पर डीएमयू सवारी ट्रेन से उतार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.