अभिषेक पर हमला मामले में मुखिया पुत्र समेत सात पर केस

मधुबन : जमानत पर घर आए देल्हो के अभिषेक सिंह पर रविवार की रात हुए जानलेवा हमला मामले में मुखिया पुत्र विनय राय समेत गांव की ही सात लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी हमले में घायल अभिषेक के फर्द बयान पर हुआ है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2019 1:19 AM

मधुबन : जमानत पर घर आए देल्हो के अभिषेक सिंह पर रविवार की रात हुए जानलेवा हमला मामले में मुखिया पुत्र विनय राय समेत गांव की ही सात लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी हमले में घायल अभिषेक के फर्द बयान पर हुआ है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि फर्द बयान में अभिषेक सिंह ने कहा है कि वह रविवार की शाम गांव के ही जोगी सिंह के दरवाजे पर टहल रहा था.

इसी बीच पर स्कॉर्पियो जिस पर राजद का झंडा लगा था, इसमें विनय राय, सत्येंद्र राय, पप्पू राय, विक्रम राय, सुरेश राय व दरोगा राय जिन लोगों के हाथ में राइफल बंदूक एवं रिवाल्वर था. वे लोग मारपीट शुरू कर दी और फाजिलपुर की तरफ भागने के लिए बोलने लगे, इन लोगों के साथ एक सरकारी अंगरक्षक भी था.

इस बीच उनके चाचा पप्पू सिंह बचाने आए, जिन्हें इन लोगों ने धक्का देकर गिरा दिया. आरोपी जान मारने की नियत से हमला बोला था. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से गांव में तनाव कायम हो गया है. पूर्व की अदावत में खूनी रंजिश की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं.

Next Article

Exit mobile version