चिरैया में बस से कुचल कर महिला की मौत

चिरैया (पूचं) : मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ में राघोपुर लचका के पास सोमवार को बस ने महिला काे कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा व बेटी घायल हो गये. महिला अफरीदा खातून (55) ढाका थाने क्षेत्र के रक्सा रहीमपुर निवासी मो शोयब की पत्नी थी. बताया जाता है कि वह अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 1:32 AM

चिरैया (पूचं) : मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ में राघोपुर लचका के पास सोमवार को बस ने महिला काे कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा व बेटी घायल हो गये. महिला अफरीदा खातून (55) ढाका थाने क्षेत्र के रक्सा रहीमपुर निवासी मो शोयब की पत्नी थी.

बताया जाता है कि वह अपने मायके चिरैया थाने के माधोपुर से बाइक से पुत्र हैदर अली और पुत्री अफगाना खातून के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान ढाका की ओर से आ रही बस ने महिला को कुचल दिया. बस को पकड़ने के लिए जख्मी हैदर अली ने चिरैया तक पीछा किया. बाद में पुलिस के सहयोग से बस को पकड़ लिया गया.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रोड जाम कर यातायात ठप कर दिया. वे बस चालक और मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, चालकों की लाइसेंस व बस की परमिट चेक करने सहित परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

सीओ सचिंद्र कुमार के सरकारी मुआवजा देने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. इधर, सिकरहना डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version