15 जून तक हर हाल में शुरू कर दें पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर
जाति-आवासीय, आय, वृद्वापेंशन सहित अन्य कार्यों का होगा निबटारा... मोतिहारी : अब लोगों को जाति, आवासीय, आय, वृद्वा पेंशन योजना, सात निश्चय योजना सहित तमाम वैसे कार्य जिसके लिए उनको ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ रहा था, अब इससे निजात मिलने वाली है. इसी कड़ी में सदर प्रखंड के बीडीओ इंदू बाला सिंह ने सभी […]
जाति-आवासीय, आय, वृद्वापेंशन सहित अन्य कार्यों का होगा निबटारा
मोतिहारी : अब लोगों को जाति, आवासीय, आय, वृद्वा पेंशन योजना, सात निश्चय योजना सहित तमाम वैसे कार्य जिसके लिए उनको ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ रहा था, अब इससे निजात मिलने वाली है.
इसी कड़ी में सदर प्रखंड के बीडीओ इंदू बाला सिंह ने सभी पंचायतों के मुखिया से जगह का चयन कर 15 जून तक आरटीपीएस काउंटर खोलने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उक्त काउंटर सामुदायिक भवन, पंचायत भवन या कोई भी सरकारी भवन में चला सकते हैं, जहां ऐसे भवन नहीं है, वहां फिलवक्त वैक्लपिक व्यवस्था के तहत संचालित करें.
हलांकि उन्होंने कहा कि वैसे पंचायतों के लिए जहां पंचायत भवन नहीं है, वहां पंचायत भवन निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए विभाग ने राशि स्वीकृत कर भेज दिया है. मुखिया जगह का चयन कर सबंधित जमीन की जानकारी सीओं को दे सकते हैं पूर्व से सदर प्रखंड के दो पंचायत बरियारपुर व रामगढ़वा में केन्द्र संचालित हो रहे है, जहां कार्यपालक सहायक की नियुक्ती कर कार्यो का निष्पादन कराया जा रहा है.
जबकि 18 पंचायतों के आरटीपीएस कांउटर के लिए उक्त प्रखंड में 18 कार्यपालक सहायकों ने अपना योगदान दे दिया है.
आरटीपीएस कांउटर पर लैपटॉप, स्कैनर, प्रिटंर आदि सभी उपयोग में आने वाली समानों की व्यवस्था कार्यपालक सहायक को स्वयं से करना है.
