बिहार : मोतिहारी में 96 लाख रुपये मॉर्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बेलदारवा मठ के पास 193 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ मॉर्फिन को जब्त करते हुए इस सिलसिले में दो तस्करों को धर दबोचा है. एसएसबी की 71वीं बटालियन के कमांडेंट देवानंद ने सोमवार को बताया कि एसएसबी की एक टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 10:29 PM

मोतिहारी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बेलदारवा मठ के पास 193 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ मॉर्फिन को जब्त करते हुए इस सिलसिले में दो तस्करों को धर दबोचा है. एसएसबी की 71वीं बटालियन के कमांडेंट देवानंद ने सोमवार को बताया कि एसएसबी की एक टीम ने मार्फिन की उक्त खेप के साथ आदापुर थाना अंतर्गत बेलदारवा मठ के पास नेपाल से भारतीय सीमा पार कर रहे दो नेपाली नागरिकों को मनोज प्रसाद (37) और देव राज महतो (33) को रविवार को पकड़ा.

कमांडेंट देवानंद ने बताया कि दोनों नेपाल के बारा और परसा जिले के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि जब्त मार्फिन को बाजार में 50,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से बेचा जाता है.