विजेता टीम के खिलाड़ियों पर हमला, दो घायल
मोतिहारीः आदापुर मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच में पराजित होने के बाद सिरिसिया कला की टीम ने विजेता टीम के खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इसमें उंचीडीह टीम के खिलाड़ी पप्पू कुमार व पवन कुमार का सर फट गया है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.... नगर पुलिस को दिये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 7, 2014 5:47 AM
मोतिहारीः आदापुर मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच में पराजित होने के बाद सिरिसिया कला की टीम ने विजेता टीम के खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इसमें उंचीडीह टीम के खिलाड़ी पप्पू कुमार व पवन कुमार का सर फट गया है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
...
नगर पुलिस को दिये बयान में पप्पू ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी एजाज अहमद, अजमत आलम, मिठ्ठू आलम सहित आठ को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि मध्य विद्यालय परिसर में सिरिसिया कला व उंचीडीह टीम के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. पराजित होने के बाद सिरिसिया कला टीम के खिलाड़ियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बैट से मार कर घायल कर दिया, जिसमें उक्त विजेता टीम के उक्त दोनों खिलाड़ी घायल हो गये. नगर पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के लिए घायल के आवेदन को आदापुर थाना भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
December 7, 2025 5:46 PM
November 30, 2025 2:51 PM
November 30, 2025 12:21 PM
November 9, 2025 1:53 PM
October 12, 2025 1:58 PM
October 6, 2025 2:28 PM
September 28, 2025 12:23 PM
September 27, 2025 7:39 PM
September 22, 2025 10:41 PM
September 22, 2025 10:06 AM
