रंजिश में तीन लोगों के साथ मारपीट

मोतिहारी : शिकारगंज थाने के गोढिया हजार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रामप्रवेश सहनी, रामबली सहनी व सबिता देवी को रड से मार जख्मी कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर रामप्रवेश ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:00 AM

मोतिहारी : शिकारगंज थाने के गोढिया हजार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रामप्रवेश सहनी, रामबली सहनी व सबिता देवी को रड से मार जख्मी कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर रामप्रवेश ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान पन्नालाल राय, ललन राय, शत्रुघ्न राय, बाड़ाबाबू राय, बाल्मिकी राय, बराम कुमार, धुनटुन कुमार, राजक राय व धर्मेंद्र राय हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच चारों तरफ से घेर लिया. गाली गलौज करते हुए रड से मार हाथ तोड़ दिया. बचाने आये चचेरा भाई व भावे के साथ भी मारपीट की. पॉकेट से दस हजार कैश व भावे के गले से मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए शिकारगंज थाना भेजा जायेगा.