प्रतिबंधित दवा के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

रक्सौल : नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ एक तस्कर को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर पर्सा जिला के पकहामैनपुर अंतर्गत धोवीया टोल स्थित सवैठवा से काठमांडू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. पकडे गए तस्कर की पहचान पर्सा जिला के छिपहरमाई क्षेत्र के भिस्वा का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:59 AM

रक्सौल : नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ एक तस्कर को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर पर्सा जिला के पकहामैनपुर अंतर्गत धोवीया टोल स्थित सवैठवा से काठमांडू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. पकडे गए तस्कर की पहचान पर्सा जिला के छिपहरमाई क्षेत्र के भिस्वा का रहने वाले वर्ष 30 का नंदु महतो कोईरी के रुप मे की गई है. शंका के आधार पर उसका शरीर चेक जांच के दौरान झोला के अंदर पेपर में पाॅकेट बना कर फेनारगन-500 पीस, डाईपाम-500 पीस और नरफिन-500 पीस टोटल 1550 बरामद किया गया. बताया गया कि जांच में उसने स्वीकार किया कि रक्सौल से उक्त दवा को प्रत्येक बार लाने जाने का उसे 20 हजार रुपये मिलता था.