सोना-चांदी ड्रॉ में इनामों की बरसात
मोतिहारी : प्रभात खबर सोना-चांदी तृतीय व चतुर्थ ड्रॉ के इनाम के लिए गुरुवार को अंतिम दिन विजेताओं की लंबी कतार लगी रही. विजेताओं ने कहा कि जो खबरें प्रभात खबर में रहती है वह दूसरे में नहीं रहती. खोजी खबर व खबरों का विश्लेषण बेहतरीन ढंग से पाठकों के सामने रखा जाता है.... अंतिम […]
मोतिहारी : प्रभात खबर सोना-चांदी तृतीय व चतुर्थ ड्रॉ के इनाम के लिए गुरुवार को अंतिम दिन विजेताओं की लंबी कतार लगी रही. विजेताओं ने कहा कि जो खबरें प्रभात खबर में रहती है वह दूसरे में नहीं रहती. खोजी खबर व खबरों का विश्लेषण बेहतरीन ढंग से पाठकों के सामने रखा जाता है.
अंतिम दिन बच्चे, बूढ़े, महिला के साथ स्कूली छात्राएं भी पुरस्कार के लिए कार्यालय पहुंची. पताही बाराशंकर के ईश्वर चंद्र भगत, चकिया तरनिया के हरिशंकर ठाकुर, भेलाही पलनवा के व्यास प्रसाद, ढाका आजाद चौक के असरफ खां ने कहा कि प्रभात खबर पढ़े बगैर चाय नहीं पीता हूं. सौनाहा रक्सौल के ओमप्रकाश उपाध्याय सबसे ज्यादा भाग्यशाली रहे, जिन्हें तृतीय व चतुर्थ दोनों में पुरस्कार मिला.
गंगा पीपरा के सीताराम प्रसाद, राजेंद्र ठाकुर, मोहम्मद इरशाद आलम हरदिया, सबिता कुमारी पतौरा, रामाशंकर मंडल पताही ने कहा कि प्रभात खबर में छात्रों व बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर रहती है. वहीं लक्ष्मीपुर चिरैया के सिकंदर कुमार, परेउवा रक्सौल के कौशर कुमार व मधुबन के रंजय राज ने कहा कि प्रभात खबर में पठनीय सामग्री रहती है. घटनाओं पर त्वरित टिप्पणी व खोजी जानकारी दी जाती है. यह इसकी विशेषता है.
