Chaitra Navratri: बिहार के लिए अति शुभ होगा नवरात्र, राशि के हिसाब से करें उपाय, दूर होंगे सारे ग्रहों के कष्ट

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि की तैयारी को लेकर हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार का चैत्र नवरात्र बिहार के लिए विशेष शुभफलदायी होगा. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में नौ दिनों तक मन को एकाग्र करके माता का ध्यान करने से मां हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2023 7:25 AM

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि की तैयारी को लेकर हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार का चैत्र नवरात्र बिहार के लिए विशेष शुभफलदायी होगा. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में नौ दिनों तक मन को एकाग्र करके माता का ध्यान करने से मां हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं. इन विशेष नौ दिनों में घटस्थापना, माता की नियमित विधि विधान से पूजा, विशेष मंत्र, दुर्गा सप्तशती आदि पाठ करके माता प्रसन्न होती हैं. मगर, आप विशेष रूप से परेशान हैं अपनी राशि के हिसाब से मां के मंत्रों का जप करने से विशेष कृपा बरसेगी.

वासंती नवरात्र का बिहार में किन राशियों पर होगा क्या प्रभाव

1) मेष- पहले के सोचे या रूके हुए काम बनेंगे. व्यापार और कार्य क्षेत्र में भाग्य संबंधी विशेष लाभ. घर एवं पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी परन्तु बाहरी लोगों से सावधानी बरतें. ॐ ह्रीं उमा देव्यै नम: का नौ दिनों तक जप करें.

2) वृष- आर्थिक विकास, नई कार्य का श्रीगणेश एवं बुद्धि द्वारा लाभ. घर एवं परिवार में आनंद का वातावरण. लेकिन स्वास्थ्य एवं वाहन संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए. नौ दिनों तक ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम: का जप करें.

3) मिथुन- व्यय बढ़ा रहेगा, आर्थिक परेशानी बन सकती है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. कार्य एवं व्यापार क्षेत्र में बदलाव. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ॐ दुं दुर्गायै नम: का जप करें.

4) कर्क- कार्य क्षेत्र में सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार रहें. पहले से आ रही परेशानी दूर होगी. भाग्य साथ देगा. घर में खुशियां रहेंगी. आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. आप ॐ हस्त्नीयै नम: का जप करें.

Also Read: Chaitra Navratri 2023 कब है? 21 या 22 मार्च, जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना विधि

5) सिंह- पहले से आ रही परेशानी दूर होगी और कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. विवादों से दूर रहें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. नौ दिनों तक ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नम: का जप करें.

6) कन्या- स्वास्थ्य सामान्य. व्यापार या कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की संभावना. व्यय अधिक रहेगा. ॐ विश्वरुपायै नम: का जप करें.

7) तुला- कार्य क्षेत्र में सावधानी रखें. किसी नये व्यापार का श्रीगणेश हो सकता है. वाहन प्रयोग में सावधानी रखें. ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: का जप करें.

8) वृश्चिक- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण करे. किसी बड़े या अनुभवी व्यक्ति से परामर्श लेकर कार्य करें. ॐ क्लीं कामाख्यै नम: का जप करें.

9) धनु- मानसिक तनाव व शारीरिक परेशानी. कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें. भावुकता से बचें. नौ दिनों तक ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जप करें.

10) मकर- दूसरों के दुखों को देखकर अधिक परेशान ना हों. धैर्य धारण करें. कपटी से दूर रहें. अच्छे समय कि प्रतीक्षा करें. मां दुर्गा की प्रशन्नता के लिए आप ॐ पां पार्वती देव्यै नम: का जप करें.

11) कुंभ- किसी भी कार्य में जल्दीबाजी ना करें. व्यापार और कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. जोड़ों के दर्द से परेशान हो सकता है. आप ॐ सिंहमुख्यै नम: का जप करें.

12) मीन- आय सामान्य रहेगा. विवाद से बचें. परिवार सहित किसी धार्मिक स्थलों पर जाने की संभावना है. कष्टों से मुक्ति के लिए आप ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम: मंत्र का जाप करें.

ज्योतिषाचार्य अजित कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु और वैदिक पूजा विशेषज्ञ

8603195285/9122735377

Next Article

Exit mobile version