गोपालगंज में स्कूल की बाउंड्री से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident: गोपालगंज में एक स्कूल की बाउंड्री से तेज रफ्तार कार जा टकरायी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना गोपालगंज जिले के हथुआ थाना के ईडेन स्कूल के पास की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 1:35 PM

Road Accident: गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक स्कूल की बाउंड्री से तेज रफ्तार कार जा टकरायी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, एक अन्य सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना गोपालगंज जिले के हथुआ थाना के ईडेन स्कूल के पास की है. जानकारी के अनुसार, हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई.

घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

इस दुर्घटना में कार चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया है. मृतक सीवान के महाराजगंज के रहने वाले थे. सभी गोरखपुर से लौट रहे थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम पहुंच कर मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी.

Also Read: Road Accident: सीवान में भीषण हादसा, बोलेरो ने 6 बाइक सवारों को कुचला, बच्चे की दर्दनाक मौत
प्रदेश में लगातार सड़क हादसे में हो रही मौतें

बिहार में लगातार पिछले कई दिनों से रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी जिलों से भीषण सड़क हादसा होने की खबरें सामने आ रही है. सीवान जिले में भी आज छह लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है. वहीं, पांच लोगों की हालत गंभीर है. कहीं-कहीं तो घटना के बाद लोगों द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाता है. ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनवाया जाता है. ग्रामीण इलाकों में सड़क हादसा होने के बाद लोग उग्र हो जाते है और इसका विरोध भी करते है.

Next Article

Exit mobile version