buxar news : नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ें अधिक से अधिक युवा : डीएम

buxar news : समाहरणालय परिसर में डीएम ने लोगों को दिलायी नशा से दूर रहने की शपथ

By SHAILESH KUMAR | November 18, 2025 9:22 PM

बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में शपथ दिलायी गयी. युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं, जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ें. देश के सामने नशा की चुनौती को स्वीकार करते हुए आइए हम सब नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लें कि न केवल हम समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. डीएम ने अपने संबोधन में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि आम नागरिक भी इस अभियान में ऑनलाइन माध्यम से नशामुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ले सकते हैं. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन व ऑफलाइन शपथ ग्रहण कर नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, नजारत उपसमाहर्ता बक्सर, जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है