buxar news : टेलर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत व खलासी जख्मी
buxar news : औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास एनएच पर हुआ हादसामध्य प्रदेश का रहने वाला था मृत ट्रक चालक
बक्सर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के कुछ ही दूर स्थित कतकौली मैदान गेट के पास बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी और उसमें सवार सहायक चालक घायल हो गया. यह घटना मंगलवार की सुबह हुई. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के धामनोद निवासी छावा लाल भेल के रूप में हुई, जबकि खलासी राजा केवट उसी थाना क्षेत्र के महेश्वर रोड निवासी जगदीश केवट का पुत्र है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी, जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित हो गया और आगे चल रहे टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसके परखचे उड़ गये. केबिन में फंसे चालक और खलासी को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
