buxar news : इटाढ़ी रोड क्रॉसिंग बंद रहने से वाहनों की लगी रही कतार
buxar news : रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए पौने दो घंटे का लिया गया था ब्लॉक
बक्सर. दानापुर मंडल अंतर्गत डुमरांव व बक्सर रेलखंड स्थित बक्सर स्टेशन का पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग (इटाढ़ी रोड) का फाटक रविवार को पौने दो घंटे तक बंद रहा. फाटक बंद रहने के कारण इटाढ़ी रोड में वाहनों का आवागमन ठप हो गया, जिससे यात्रियों की परेशानियां हुईं. रेल विभाग द्वारा इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी गयी थी. पीडब्लूआइ इरफान आलम ने बताया कि क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन का पटरी बदलने हेतु अपराह्न 1.00 बजे से अपराह्न 2.45 बजे तक ब्लॉक रहा, जिसके चलते इटाढ़ी रोड रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद रहा. उन्होंने कहा कि सफलता पूर्वक कार्य संपन्न होने के बाद फाटक को खोला गया. इस बीच अप लाइन पर रेल परिचालन सामान्य रहा. जाहिर है कि तीन दिनों से प्रयास के बाद भी रात को ब्लॉक नहीं मिलने के कारण रविवार को दिन में ब्लॉक का फैसला लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
