Buxar News : फ्यूज-स्विच के बिना चल रहा ट्रांसफॉर्मर, किसानों की जान पर मंडरा रहा खतरा

खेती-किसानी को लेकर किसानों को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें पानी की समस्या सबसे प्रमुख है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 9, 2025 6:42 PM

डुमरांव. खेती-किसानी को लेकर किसानों को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमें पानी की समस्या सबसे प्रमुख है. इसी को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई में राहत देने के लिए कृषि ट्रांसफॉर्मर लगाने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कोरानसराय पंचायत के गडही टोला उत्तर साइड में लगा कृषि ट्रांसफॉर्मर आज भी केवल शोपीस बना हुआ है. किसान मोहन तिवारी ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से मदन यादव, नागेंद्र तिवारी, राम जी तिवारी, उमेश तिवारी, छोटे तिवारी सहित आसपास के कई किसान जुड़े हुए हैं, लेकिन इसकी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल भी दुरुस्त नहीं है. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा लगाया गया यह ट्रांसफॉर्मर अनेक कमियों से भरा हुआ है. ट्रांसफॉर्मर पर न तो फ्यूज लगा है और न ही स्विच, जिससे आपात स्थिति में बिजली काटने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. नीचे केवल एक खाली बॉक्स लगा है, जो शोपीस की तरह नजर आता है. स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि अचानक कोई हादसा हो जाये या आइटी का तार टूट जायै, तो बिजली बंद करने का कोई इंतजाम नहीं है. इससे किसानों के बीच हमेशा जान-माल और फसल की हानि का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने इसे बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है और संबंधित अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है