buxar news : कठघरवां आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने के लिए रास्ता नहीं, बच्चों को हो रही परेशानी

buxar news : कीचड़ भरे पगडंडी से आते-जाते हैं लोग

By SHAILESH KUMAR | November 11, 2025 9:49 PM

चौसा. प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के कठघरवा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने का रास्ता नहीं है. गांव के बाहर पोखरे के किनारे बने इस केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है. पगडंडी पर कीचड़ भरे रहने से बच्चों व उनकी माताओं को करीब 500 मीटर अतिरिक्त चक्कर लगाकर केंद्र पर पहुंचना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पोखर के किनारे एक सहज पैदल मार्ग था, जिसे विभाग द्वारा अब तक नहीं बनाया गया. बरसात के दिनों में स्थिति और विकट हो जाती है, जहां फिसलन भरे रास्ते पर बच्चे गिरकर घायल तक हो जाते हैं. परेशान होकर कई अभिभावक सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को केंद्र पर भेजना बंद कर देते हैं, जिससे टीकाकरण, पोषण और प्री-स्कूल शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. ग्रामीणों की माने, तो सड़क निर्माण को लेकर पंचायत, प्रखंड कार्यालय से लेकर स्थानीय विधायक तक गुहार लगायी गयी, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है