buxar news : पांच महीने में ही टूट गयी पीसीसी सड़क, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

buxar news : नाराज लोगों ने जांच कर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने की उठायी आवाज‎

By SHAILESH KUMAR | November 25, 2025 10:20 PM

buxar news : डुमरांव. ‎डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला वार्ड नंबर 12 पुराना भोजपुर एनएच-922 स्थित मिशन स्कूल के बगल से आहर की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क कुछ ही महीनों में टूटकर जर्जर हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को अभी मुश्किल से पांच महीना भी पूरे नहीं हुए हैं, फिर भी सड़क पर जगह-जगह दरारें हो गयी हैं. इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस तरह से सड़क टूटने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि इतने कम अवधि में नगर परिषद द्वारा बनायी गयी इस सड़क में दर्जनों जगहों पर दरारें पड़ना स्थानीय लोगों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है. स्थानीय किसानों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि इतने कम समय में सड़क का इस तरह खराब होना यह दर्शाता है कि निर्माण कार्य के दौरान या तो निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया या सड़क को निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं बनाया गया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से इस पर तत्काल संज्ञान लेने तथा जांच कराकर दोषी पाए जाने पर निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के पैसे से बनायी गयी सड़क का छह महीने में ही बेकार हो जाना जनता के साथ छलावा है. आसपास के लोगों का यह भी कहना है कि अगर जल्द से जल्द मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया, तो आने वाले दिनों में सड़क और जर्जर हो जायेगी. फिलहाल नगर परिषद की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन, नगरवासियों ने यह उम्मीद जतायी है कि प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई कर लोगों को उचित न्याय दिलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है