BUXAR Election News : माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण का निरीक्षण कर सामान्य प्रेक्षक ने दिये सख्त निर्देश
रविवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया.
BUXAR Election News : बक्सर. विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए रविवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह ने माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. यह प्रशिक्षण एमपी हाइस्कूल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया. इसमें मतदान प्रक्रिया की संवेदनशीलता, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में उनकी भूमिका, रिपोर्टिंग प्रक्रिया, पोलिंग दिवस के औपचारिक कार्य, आचार संहिता अनुपालन और माइक्रो लेवल पर निगरानी बिंदुओं की जानकारी शामिल थी. सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर व्यवस्था का मूल्यांकन किया और सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को उनकी जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करना अनिवार्य है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और चुनावी संवेदनशीलता के प्रति माइक्रो ऑब्जर्वरों को तैयार करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
