Buxar News:मानव जीवन को संवारने व गतिशील बनाने में खेल का महत्वपूर्ण योगदानबक्सर. मानव जीवन को संवारने, गतिशील बनाने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खेल और खेल भावना से मानव ही नही राष्ट्र का भी विकास होता है. आपस में भाई चारा सुदृढ होता है. इसी भावना को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के राज्यमंत्री सतीष चन्द्र दुबे ने बक्सर किला मैदान मे आगामी 17 सितम्बर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन करने का निश्चय किया है. उक्त तिथि को सांसद खेल महोत्सव का उदघाटन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति मा. अवधेश नारायण सिंह एवं आयोजनकर्ता सतीश चंद्र दुबे, भारत सरकार के राज्य मंत्री के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. सांसद खेल महोत्सव का निबंधन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक है. 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर के बिच बक्सर लोक सभा क्षेत्र -33 के सभी प्रखंडो एवं अनुमंडलों में आयोजित किया जाएगा तथा इस सांसद खेल महोत्सव का समापन 24 दिसम्बर 2025 को बक्सर किला मैदान में किया जाएगा. इस खेल महोत्सव में कब्बडी(बालक /बालिका ),खो खो (बालक /बालिका ), बालिबाल (पुरुष वर्ग ),लॉन्ग जम्प (बालक, बालिका ),उची कूद (बालक/ बालिका ),गोला फेक (बालक बालिका ),100 मीटर दौड़ (बालक/बालिका), 400मीटर दौड़(बालक/बालिका), 1600मीटर दौड़(बालक/बालिका) शामिल किया गया है.
मानव जीवन को संवारने, गतिशील बनाने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खेल और खेल भावना से मानव ही नही राष्ट्र का भी विकास होता है.
बक्सर
. मानव जीवन को संवारने, गतिशील बनाने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खेल और खेल भावना से मानव ही नही राष्ट्र का भी विकास होता है. आपस में भाई चारा सुदृढ होता है. इसी भावना को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के राज्यमंत्री सतीष चन्द्र दुबे ने बक्सर किला मैदान मे आगामी 17 सितम्बर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन करने का निश्चय किया है. उक्त तिथि को सांसद खेल महोत्सव का उदघाटन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति मा. अवधेश नारायण सिंह एवं आयोजनकर्ता सतीश चंद्र दुबे, भारत सरकार के राज्य मंत्री के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. सांसद खेल महोत्सव का निबंधन 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक है. 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर के बिच बक्सर लोक सभा क्षेत्र -33 के सभी प्रखंडो एवं अनुमंडलों में आयोजित किया जाएगा तथा इस सांसद खेल महोत्सव का समापन 24 दिसम्बर 2025 को बक्सर किला मैदान में किया जाएगा. इस खेल महोत्सव में कब्बडी(बालक /बालिका ),खो खो (बालक /बालिका ), बालिबाल (पुरुष वर्ग ),लॉन्ग जम्प (बालक, बालिका ),उची कूद (बालक/ बालिका ),गोला फेक (बालक बालिका ),100 मीटर दौड़ (बालक/बालिका), 400मीटर दौड़(बालक/बालिका), 1600मीटर दौड़(बालक/बालिका) शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
