buxar news : 18 नवंबर को शुरू होगा सिय-पिय मिलन महोत्सव

buxar news : अंतिम चरण में पहुंचीं महोत्सव की तैयारियां, दूर-दराज से पहुंचने लगे स्वयंसेवक

By SHAILESH KUMAR | November 16, 2025 9:57 PM

बक्सर. नया बाजार स्थित श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के तत्वावधान में होने वाले 56वें सियपिय मिलन महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात इस महा महोत्सव का शुभारंभ 18 नवंबर से होगा. साकेतवासी महर्षि खाकी बाबा के निर्वाण दिवस पर मार्गशीर्ष अगहन मास में इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दराज से स्वयंसेवक पहुंचने लगे हैं, जिनकी देखरेख में महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं.

महोत्सव स्थल में हुआ बदलाव

इस बार महोत्सव स्थल में बदलाव कर दिया गया है. यह महोत्सव सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम परिसर में होगा. परिसर में ही मंच निर्माण व टेंट लगाने का कार्य चल रहा है. उसी मंच से कथा प्रवचन के अलावा रात में श्रीरामलीला एवं दिन में रासलीला का मंचन किया जायेगा. पूर्व के वर्षों में सियपिय मिलन महोत्सव का आयोजन उक्त परिसर से तकरीबन सौ मीटर दूर बड़े भू-भाग में किया जाता है. कुछ दिनों पूर्व हुई भारी बारिश के कारण पुराना स्थल में पानी के जमाव के कारण आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है. महोत्सव में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

महोत्सव के प्रणेता हैं साकेतवासी संत मामाजी

इस महोत्सव के प्रणेता सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के संस्थापक साकेतवासी संत श्रीनारायणदास जी भक्तमाली उपाख्य मामाजी हैं. उनके निर्वाण के बाद महोत्सव का आयोजन आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज के सान्निध्य में होता है. इस संबंध में श्री राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि यह महोत्सव 18 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा. महोत्सव में कथा प्रवचन एवं लीला के अलावा श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है