buxar news : भारी वाहनों के परिचालन से टूटीं ग्रामीण सड़कें, लोग परेशान
buxar news : कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हुईं सड़कें
buxar news : कृष्णाब्रह्म. डुमरांव प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों भारी वाहनों का अनियंत्रित आवागमन एक गंभीर समस्या बन गयी है. जिन गांवों की सड़कों को शहरों से जोड़ने और स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही को आसान बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था, आज वही सड़कें ट्रकों, ट्रालियों और ओवरलोड वाहनों की बोझ से टूट-फूटकर अपनी पहचान खोती जा रही है. हालात यह है कि कई जगहों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ये सड़कें जिस क्षमता के अनुरूप बनायी गयी थीं, उस क्षमता से कई गुना अधिक वजन वाले वाहन बिना रोक-टोक गुजर रहे हैं. ओवरलोडेड वाहनों की लगातार आवाजाही ने कई स्थानों पर सड़क की परत उखाड़ दी है, जिससे वहां अब पत्थर और गड्ढे ही केवल बचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन गुजरने वाले भारी वाहनों के कंपन से घरों की दीवारों में भी दरारें आने लगी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. सबसे बदहाल स्थिति टुडीगंज कृष्णाब्रह्म स्टेशन रोड की है. यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है और हजारों लोगों की जीवन रेखा मानी जाती है. लेकिन, बड़े वाहनों की बेतहाशा आवाजाही ने इस महत्वपूर्ण सड़क को पूरी तरह जर्जर कर दिया है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें बरसात का पानी जमा होकर और भी खतरनाक स्थिति पैदा कर देता है. स्थिति यहां तक बिगड़ चुकी है कि पतली ग्रामीण सड़कों पर बड़े वाहनों के घुसते ही कई बार घंटों तक जाम लग जाता है. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र, बीमारों को लेकर अस्पताल जाने वाले लोग हर कोई इस यातायात अव्यवस्था का शिकार हो रहा है. लोग कहते हैं कि जाम में फंसकर समय की बर्बादी तो होती ही है, ऊपर से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
