buxar news : भरौली में जाम से नहीं मिल रही मुक्ति, एक किमी की दूरी तय करने में लगे चार घंटे

buxar news : भरौली में लगे जाम का नगर के साथ फोरलेन पर रहा भी असर, वाहनों की लगी रही लंबी कतारें

By SHAILESH KUMAR | November 18, 2025 9:31 PM

बक्सर. नगर स्थित गोलंबर पर मंगलवार की सुबह जाम की स्थिति गंभीर हो गयी, जिसके कारण नगरवासियों को आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियोंं के साथ ही विद्यालय की बसों के संचालन को लेकर परेशानी हुई. नगर में जाम की स्थिति लगभग नौ बजे दिन तक कायम रही. वहीं, फोरलेन पर जाम की स्थिति काफी समय तक जारी रही, जिसके कारण उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. भरौली में जाम के कारण नगर एवं फोरलेन पर वाहनों का संचालन भी प्रभावित रहा. जाम के कारण भरौली से लेकर वीर कुंवर सिंह पुल के रास्ते गोलंबर होकर विभिन्न दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस जवानों ने नगर के जाम को काफी मशक्कत के बाद खाली तो करा लिया, लेकिन फोरलेन पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. फोरलेन पर वाहनों की गति पर विराम लगा रहा. रुक-रुक कर वाहनों के संचालन होने से पटना-बक्सर फोरलेन पर जाम की स्थिति कायम रही. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में फोरलेन पर वाहनों को चार घंटे का समय लगा. ऐसे में वाहन चालकों के साथ ही नगरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार की सुबह में लगे जाम का असर नगर के आवागमन के साथ ही पटना-बक्सर फोरलेन पर भी गंभीर रूप से पड़ा. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नगर के जाम की स्थिति को समाप्त कराया. वहीं पटना-बक्सर फोरलेन पर जाम की स्थिति दोपहर बाद तक कायम रही. जिले में रुक-रुक कर कुछ समय के अंतराल पर वाहनों का संचालन होता रहा, जिससे गोलंबर से होकर दूरदराज जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. वहीं गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर वाहनों के खड़ा होने से छोटे वाहनों का संचालन भी प्रभावित हो गया. नगर में छोटे वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर के गोलंबर पर दूसरी दिशाओं से पहुंचने वाले वाहनों के कारण और अधिक परेशानी हुई. वहीं, पटना-बक्सर लेन में तीन-तीन कतारों में वाहनों के गोलंबर पर खड़ा होने से परेशानी अधिक बढ़ रही है. इससे विद्यालय के वाहनों के संचालन में भी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है