Buxar News : फार्मर आइडी नहीं, तो पीएम किसान योजना का लाभ नहीं

विभागीय निर्देश के अनुसार अब बिना फार्मर आइडी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 16, 2025 10:08 PM

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में किसानों की भूमि संबंधी जानकारी का सत्यापन करते हुए फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. विभागीय निर्देश के अनुसार अब बिना फार्मर आइडी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा. समय पर फार्मर आइडी अपडेट नहीं कराने वाले किसानों का नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ऋषिकेश यादव ने बताया कि पीएम किसान योजना का लाभ जारी रखने के लिए सभी किसानों का फार्मर आइडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसान अपने क्षेत्र के राजस्व हल्का कर्मचारी एवं किसान सलाहकार से संपर्क कर फार्मर आइडी बनवाने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया कृषि एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त प्रयास से की जा रही है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक किसानों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.

बीएओ ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेजों के साथ फार्मर आइडी बनवाकर अपनी पात्रता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि समय रहते आइडी नहीं बनने पर किसानों को योजना से वंचित होना पड़ सकता है. इसके साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पराली प्रबंधन को लेकर भी किसानों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और मिट्टी की उर्वरता भी प्रभावित होती है. पराली को खेत में ही छोड़कर मिट्टी में मिलाना चाहिए या पशुओं के चारे के रूप में उपयोग करना चाहिए. इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ भूमि की गुणवत्ता भी बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है