Buxar News: जन-जन के बीच सनातन धर्म को पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य : राजकुमार चौबे

महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के जन्मदिन के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:18 PM

बक्सर .

महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के जन्मदिन के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. चुरामनपुर के समीप नेशनल हाइवे स्थित एक कैफे में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने बक्सरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बक्सर, काशी और अयोध्या से भी प्राचीन धर्म नगरी है, जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है. जिस तरह आज काशी और अयोध्या की पहचान विश्वभर में स्थापित हो चुकी है, ठीक उसी तरह बक्सर को भी वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करना आवश्यक है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहचान और विकास की इस दौड़ में बक्सर की घोर उपेक्षा हुई है. इस अवसर पर शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन विगत सात वर्षों से वंचित समाज के बच्चों को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्यरत है. संगठन का उद्देश्य एक शिक्षित, सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण करना है. फाउंडेशन समय-समय पर सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता है तथा होली, दीपावली एवं अन्य पर्व गरीब परिवारों के साथ मनाकर समाज में समानता और सद्भावना का संदेश देता है. मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि विश्वामित्र सेना पूरे शाहाबाद क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और बक्सर को विश्वविख्यात धार्मिक केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है