buxar news : एक ही रात तीन घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

buxar news : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में सुबह तीन बजे हुई वारदातठंड बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय, पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल

By SHAILESH KUMAR | November 16, 2025 10:01 PM

कृष्णाब्रह्म (बक्सर). कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में बीती रात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

हैरत की बात यह है कि पूरी वारदात रात के करीब तीन बजे अंजाम दी गयी, जब गांव के लोग गहरी नींद में थे और पुलिस गश्ती व्यवस्था भी भगवान भरोसे नजर आयी. लगातार अपराध की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है और लोग कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे है. घटना जिस तरह से शांतिपूर्ण गांव में घटी, उससे साफ है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है. गांव के तीन घरों में चोरी करना और बेखौफ फरार हो जाना इस बात का संकेत है कि अपराधी पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते गश्ती होती या चौकसी बढ़ायी जाती, तो शायद इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था.

सबसे पहले कुमार शिशुपाल के घर को बनाया निशाना

चोरी की पहली वारदात गांव निवासी कुमार शिशुपाल के घर में हुई. चोरों ने बड़ी सफाई से घर के उस हिस्से में प्रवेश किया, जहां परिवार के लोग सोये हुए थे. वारदात के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी. बदमाशों ने घर में रखे बॉक्स को अपना निशाना बनाते हुए बक्से में रखे सोने का कानफल, दो चांदी के पायल, सोने की एक चेन और छह हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया. सुबह उठते ही जब परिजन ने घर का सामान बिखरा देखा, तो पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी. शिशुपाल ने बताया कि चोर इतने निडर थे कि उन्हें पकड़े जाने का कोई डर नहीं था. लगता है चोर इलाके से परिचित थे, तभी इतनी आसानी से घर में घुसकर कीमती सामान लेकर निकल गये.

पड़ोस की पुष्पा देवी के घर से 80 हजार नगद व मोबाइल ले गये चोर

इसके बाद अपराधियों ने शिशुपाल के पड़ोस में रहने वाली पुष्पा देवी पति विमल यादव के घर को निशाना बनाया. यहां भी चोरों ने बिल्कुल उसी अंदाज में प्रवेश किया. घर के अंदर रखे अलमारी और बक्से की तलाशी लेकर बदमाशों ने 80 हजार रुपये नकद व एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. पुष्पा देवी का कहना है कि यह रकम घर के दैनिक खर्चों और खेती किसानी और अन्य जरूरी कामों के लिए रखी थी. रात में न तो कोई आवाज सुनायी दी, न शक होने की कोई वजह थी. अपराधी इतनी चुपके से आये और चले गये कि हम सभी गहरी नींद में सोते रहे.

अंतिम देवी के घर से नकदी और मोबाइल पर फेरा हाथ

इसके बाद चोरों ने अंतिम देवी, पति अवधेश यादव के घर को निशाना बनाया. यहां से अपराधियों ने तीन हजार रुपये और एक एंड्रॉयड फोन चोरी कर ली. रकम भले ही कम थी, लेकिन घर में निडरता से घुसकर सामान ले जाना पूरे गांव के लिए चिंता का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है