BUXAR Election News : केसठ में मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

विधानसभा चुनाव को लेकर केसठ में दिल्ली के भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में भव्य रोड शो किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 2, 2025 10:43 PM

BUXAR Election News : केसठ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केसठ में दिल्ली के भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में भव्य रोड शो किया. रोड शो की शुरुआत शिवपुर से हुई, जो मुख्य रोड से दसियांव गुमटी होते हुए पुराना बाजार, डाकघर, नया बाजार और ब्लॉक रोड होते हुए बस पड़ाव तक पहुंचा. रास्ते भर एनडीए कार्यकर्ताओं ने सांसद मनोज तिवारी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. घरों की छतों से फूलों की वर्षा हुई और जगह-जगह ”जय भाजपा” व ”एनडीए विजयी हो” के नारे गूंजते रहे. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जनता का उत्साह आगामी चुनावी परिणाम की दिशा तय कर रहा है. उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार के विकास कार्यों को जनता के समर्थन का कारण बताया. रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और आम जनता ने भी इसमें हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र प्रताप पांडेय, अमर सिंह, कमलेश सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रोहित दुबे, गोल्डी दुबे, जितेन्द्र पासवान, धनजी पासवान, सत्येंद्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. केसठ क्षेत्र चुनावी माहौल में उत्साह और जोश से भर गया. रोड शो ने क्षेत्र के लोगों में एनडीए प्रत्याशी के प्रति सकारात्मक ऊर्जा और समर्थन का उत्साह बढ़ा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है