buxar news : संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या व करेंट से मौत में उलझे लोग
buxar news : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दियामान अरक मार्ग की घटनामृतक के शरीर पर जख्म और हाथ में जले का निशान
कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के दियामान अरक मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के शरीर पर जख्म और हाथ में जले के निशान पाये गये हैं, जिससे मामला हत्या या करेंट लगने की आशंका के बीच उलझ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दिया परमेश्वर गांव निवासी बाल बच्चन बिंद के 38 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र बिंद सोमवार को रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए अरक गांव गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. रातभर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जब कुछ किसान बधार की ओर गये, तो सड़क किनारे खेत में मजदूर का शव पड़ा देख सन्न रह गये. घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की. प्रथम दृष्टया मृतक के हाथ में जले का निशान देखा गया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः बिजली के करेंट लगने से मौत हुई है. जिस जगह से उसका शव बरामद किया गया है. उस जगह पर बिजली का पोल था, जिसके अर्थिंग से उसे करेंट लगने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि कहीं यह हत्या को हादसा बताने की कोशिश तो नहीं. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संजीत कुमार राम ने बताया कि मजदूर की मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगी. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
